✍️वीरेंद्र सिंह

🛑जायस मौल्बी खुर्द
अमेठी जनपद के तहसील तिलोई आये दिन सुर्खियो मे बना रहता है इस तहसील की खास बात ये है की पीड़ित चाहे आत्महत्या क्यो न कर लेकिन यहां का प्रशासन हमेशा दबंगो के पक्ष मे खडा मिलेगा देखा जाये तो यहा की जनता उच्चधिकारीयों से शिकायत करने मे भी डरने लगी की कब कहा उसे सलाखो के पीछे भेज दिया जाये। भष्टाचार नम्बर वन स्थान पे रहने वाला तहसील तिलोई के नगर पालिका जायस मे इन दिनो भष्टाचार का बोल बाला नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर ईओ बडे बाबू का इस समय बल्ले बल्ले खाना पूर्ति के लिए नियम व कानून मात्र दिखावा सरकारी योजनाओ मे खूब हो रहा बंदर बॉट जायस नगर पालिका वार्ड नम्बर सात मौल्बी खुर्द मे ओमप्रकाश के घर से अमर बहादुर के घर तक लगभग सौ मीटर पी डब्लूडी के अन्तर्गत आर सी सी रोड पास हुयी जिसका निर्माण कार्य अपने आपको ठेकेदार बताने वाला भूपेन्द्र मिश्रा इस सड़क का निर्माण करवा रहे है। खास बात तो ये रहा कि ठेकेदार के द्वारा इस रोड पर न तो गिट्टी डाली गई न रोलर चला न ही कुटाई हुई मानक के हिसाब से कोई काम नही बस पन्नी डालकर उसी पुरानी सड़क पर आरसीसी डालने लगे । जिसका विरोध वार्ड के लोगो ने किया लेकिन ठेकेदार का रूतबा ही कुछ अलग होता है!_

_ठेकेदार की असली भाषा तब समझ मे आई जब इसी वार्ड से वर्तमान सभासद राम प्रकाश ने रोड की समस्या को लेकर फोन पर ठेकेदार साहब से बात की व मानक की जानकारी लेने लगे तो ठेकेदार महोदय साफ साफ शब्दों मे कहा की मेरी मर्जी से सडक बनेगी मानक हम निर्धारित करते है न की सरकार और रही बात जिस तरह हम काम करवा रहे है होने दो काम रोकवाने की जुर्रत मत करना जिसका आडियो भी वायरल हुआ मौके पर स्थानीय पुलिस पहुचकर काम को थोडी देर रूकवा दिया लेकिन सवाल ये है मानक विहीन चल रहा सडक का काम वह भी तेवर किसके इशारे पर आखिर किस ऊपर वाले का हाथ है इन पर एक तरफ सरकार नया भारत भष्टाचार मुक्त बनने का सपना देख रहा है दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के तहसील तिलोई नगर पालिका जायस मे भष्ट अधिकारियों के बीच भष्टाचार रूकने का नाम ही नही ले रहा वार्ड के सैकड़ों जनता जिलाधिकारी अमेठी से मिलकर मानक विहीन बन रही रोड की जांच की मांग करेगे ।_