🟥बाराबंकी प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील रामसनेहीघाट उपनिबंधक रजिस्टर के कार्यालय में दिनांक0 3-10- 2022 को शिकायतकर्ता राजेश कुमार शुक्ला पुत्र उमाकांत शुक्ला तथा शिकायतकर्ता राजेश कुमार यादव पुत्र रामदयाल द्वारा स्टांप चोरी के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसकी जांच उपनिबंधक रामसनेहीघाट द्वारा की गई। जिसमें दोनों शिकायतों पर क्रमशाह लेख पत्र स्टांप वाद संख्या डी 2022 041 20 0 0 34 62 सरकार बनाम पारसनाथ पुत्र लल्लू रावत तथा इस लेख पत्र स्टांप वाद संख्या डी 2022 041 20 0 0 3278 सरकार बनाम प्यारेलाल पर सहायक महा निरीक्षक निबंधन बाराबंकी द्वारा बाद दर्ज किया गया । जिसमें पारसनाथ पुत्र लल्लू रावत पर 800000 72000 450 स्टांप शुल्क कमी एवं 174000 ₹490 निबंधन शुल्क कमी पाई गई है। तथा प्यारेलाल पार्क ₹1750 का स्टांप शुल्क कमी तथा ₹350 निबंधन शुल्क कमी पाया गया है ।दोनों पर बाद दर्ज कर नोटिस जारी की गई है। किस प्रकार से भूतपूर्व प्रधान पारसनाथ द्वारा सरकार को लगभग साडे ₹10000 का चूना लगाया गया है। देखना अब यह है उत्तर प्रदेश सरकार यह शुल्क राजस्व के खाते में जमा करा पाती है-?- या नहीं यह समय के गर्भ में है।

✍️सूर्जमणि पांडेय ब्यूरो चीफ