🟥देवरिया  / कार्यालय खंड विकास अधिकारी बरहज के सभागार में आज ऐसे व्यक्ति जो कोविंड वैक्सीनेशन करा लिए हैं लेकिन पोर्टल पर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं है ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री ध्रुव शुक्ला एसडीएम बरहज के अध्यक्षता में श्री चंद्र भूषण यादव खंड विकास अधिकारी बरहज के द्वारा कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि कोविड वैक्सीन लगवा चुके ऐसे व्यक्ति जिनका रजिस्ट्रेशन गोविड पोर्टल पर नहीं है यह संख्या लगभग चार लाख है। ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करने के लिए 2 टीम बनाई गई है एक टीम गांव में डोर टू डोर सर्वे करेगी और दूसरी टीम ब्लॉक पर पहले टीम से प्राप्त डाटा के अनुसार रजिस्ट्रेशन का कार्य करेगी। इस अवसर पर श्री सुदामा जी खंड शिक्षा अधिकारी बरहज,श्री आदित्य नारायण गुप्ता स्टेट रिसोर्स पर्सन , सत्येंद्र कुमार पाण्डेय ए आर पी भाषा, राम सिंगार गोंड, मदन गोड आदि शिक्षक, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी एवं पंचायत सहायक उपस्थित थे।