उमानाथ यादव रायबरेली , मो 9415739625उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कस्बा डलमऊ में राज्य स्तरीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं सरेनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने डलमऊ गंगा तट के वीआईपी घाट देर शाम पहुंच कर विधि विधान के साथ विधि विधान के साथ गंगा आरती किया और डलमऊ प्रदर्शनी स्थल के पास मंत्रोचार के साथ डीएम एसपी सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने हवन पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। आपको बताते चलें की विगत 2 वर्ष बाद करो ना कॉल के कारण डलमऊ मेला नहीं लग पाया था अब करो ना कॉल खत्म होने के बाद डलमऊ का प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा मेला इस बार राज्य स्तरीय कार्तिक पूर्णिमा में सम्मिलित हो गया तथा मेले में श्रद्धालुओं का गुरुवार सुबह से उत्साह गंगा तट की ओर आने का तांता लगा रहा और जिधर देखो उधर गंगा मैया की उड़घोष करते श्रद्धालुओं डलमऊ गंगा तट ओर करते चले आ रहे हैं तथा बैलों की गुनगुन आहट और उसमें बैठी महिलाओं की मंगल गीत के साथ गाती हुई डलमऊ गंगा तट की ओर चली आ रही हैं इसी तरह डलमऊ मियां टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में डलमऊ प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा प्रदर्शनी की इंस्टॉल लगाई गई तथा प्रदर्शनी मेले में सांस्कृतिक विभाग की ओर से भजन गीत व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं सांस्कृतिक विभाग की नाट्य प्रभात एवं सांस्कृतिक दल प्रयागराज की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पंडित ब्रजेश दत्त गौड़ एवं अधिशासी अधिकारी श्रीमती आरती श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में जी सी श्रीवास्तव अवतार सिंह मोगा पूनम तिवारी क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी मेराज अली शिव प्रसाद साहू आनंद निषाद धर्मेंद्र त्रिपाठी आनंद प्रकाश त्रिवेदी प्रदीप श्रीवास्तव अंकुर वर्मा उप जिला अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य तमाम अधिकारी व कर्मचारी गण मौके पर उपस्थित थे