✍️विनय कुमार गुप्ता

🟠रुद्रपुर देवरिया
समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव में ” 80 हराओ भाजपा हटाओ” नारों के साथ समाजवादी पार्टी इस बार दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी, केंद्र और प्रदेश सरकार की जन

विरोधी नीतियों से जनता अजीज आ चुकी है, रोज-रोज नए काले कानून से जनता सड़क पर उतरने को मजबूर है आने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी के अस्सी सीटों पर इसका परिणाम देखने को मिलेगा, जनता इन्हे सभी सीटों पर हराकर भेजने का कार्य करेगी।
श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता महंगाई और बेरोजगारी से कराह रही है सरकार इन्हे बरगलाने मे लगी है, आज ऑनलाइन और बड़े उद्योगपतियों के हाथों कारोबार के चले जाने से लाखों छोटे कारोबारी और फुटपाथ पर रोजगार कर

अपनी जीविका चलाने वाले लोगो से रोजगार छिना जा रहा है इन लोगों के कारोबार पर मंदी का दौर चल रहा है जबकि उद्योगपतियों की कमाई दिन रात बढ़ रही है। सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो छोटे छोटे कारोबारी और मजदूरों के दिन वापस आएंगे बेरोजगारों को रोजगार के साधन बढ़ेंगे।