✍️रिपोर्ट नरेश सैनी

🛑मथुरा गोवर्धन – क्षेत्राधिकारी गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि एमबीडीए द्वारा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग व गोवर्धन में अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनाए रखने के लिए 76 कैमरे दिए गए हैं वही कैमरों के साथ-साथ लाउडस्पीकर की भी व्यवस्था की गई है सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने कहा कि इन कैमरों की मदद से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर व भीड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी वही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इस को ध्यान में रखते हुए कैमरा की मदद से श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा उचित सुविधाएं दी जाएंगी और अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी सीओ गोवर्धन ने कहा कि छिनैती करने वालों को भी कैमरों की मदद से पकड़ने में आसानी रहेगी।