“वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 की नेशनल विजेता पुरुस्कार “से सम्मानित होगी मुंगेर की छात्रा प्रांजलि राज

1 करोड़ 37 लाख स्कूली प्रतिभागियों में “सुपर – 100 वीरगाथा विजेता अवॉर्ड 3. 0″की रेस में बिहार की एक मात्र मल्टीमीडिया डॉक्यूमेंट्री वीडियो (भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में जन जातीय आदिवासी समुदाय की भूमिका..) विधा में नाम दर्ज कर किया मुंगेर का नाम रौशन

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🛑मुंगेर। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता – वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 में नोट्रेडम अकादमी मुंगेर कक्षा अस्टम ब की छात्रा सह हंसपुरी हसनगंज घराना की बेटी प्रांजलि राज ने”

मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन वीडियो के क्षेत्र” में अपनी रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए नेशनल लेवल पर सुपर- 100 वीरगाथा अवॉर्ड विजेता के रूप में चयनित होकर मुंगेर जिला ही नहीं पूरे बिहार का नाम देश में गौरवान्वित किया है l

इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में देश भर के 1.करोड़ 37 लाख स्कूली छात्र – छात्राओं ने अपने अपने स्कूल प्रबंधन के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन कर पेंटिंग,फोटोग्राफी, निबंध, कविता, और मल्टिमीडिया वीडियो की विधा में सहभागिता दिया था l जिसमें नेशनल लेवल पर सुपर – 100 वीरगाथा विजेता में प्रांजलि राज को मल्टिमीडिया वीडियो के विधा विषय-“भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में जनजातीय आदिवासी समुदाय विद्रोह की

भूमिका”… प्रजेंटेशन के लिए चयनित किया गया है l इस विषय पर पूरे देश में से मात्र तीन प्रतिभागियों को निर्णायकों द्वारा विजेता घोषित किया गया है जिसमें मुंगेर बिहार जिले की एक मात्र विजेता समुह ग्रुप (वर्ग 5-8) की छात्रा प्रांजलि राज रही है l अब विद्यालय प्राचार्या के माध्यम से सूचित किया गया है कि छात्रा प्रांजलि राज को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को समारोह

के परेड दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड शिक्षा मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अपने अविभावक के साथ सरकारी खर्च पर दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया गया है l आगामी 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2024 को दिल्ली में शिक्षा और रक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा और राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, देश के शिक्षा मंत्री एवं रक्षा मंत्री से आशीर्वाद पाने का मौका मिलेगा।

विदित हो कि प्रांजलि राज हंसपुरी हसनगंज घराना मुंगेर के संस्थापक पंडित स्व. लाखपति यादव की पौत्री और संदलपुर निवासी मुंगेर ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के पूर्व निदेशक रंजीत कुमार यादव की नातिनी है l

प्रांजलि के पिता आदर्श शिक्षक गौरव सम्मान- 2020 से पुरस्कृत, प्रशांत कुमार मध्य विद्यालय हलिमपुर जमालपुर में कला स्नातक शिक्षक पद पर कार्यरत हैं और माता अंजलि भी खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला यूथ अवॉर्ड – 2010 एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुंगेर की प्रथम जिला महिला सम्मान – 2014 से पुरस्कृत समाजसेवी रही हैं l
13 वर्षीय छात्रा प्रांजलि राज ने अपनी स्कूली शैक्षिक योग्यता को बरकरार रखते हुए कम उम्र से ही क्रिएटिव आर्ट जैसे प्रतियोगिता गतिविधियों में शामिल होकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘वर्ल्ड वाइल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज

कराकर अभी तक कई ईनाम राशि, प्रमाण – पत्र, मेडल और पुरस्कारों से सम्मानित हो मुंगेर जिला को गौरवान्वित कर चुकी है l
इधर छात्रा प्रांजलि राज की इस नव वर्ष – 2024 के इस विशेष विधा “मल्टीमीडिया डॉक्यूमेंट्री वीडियो के क्षेत्र” में प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में “सुपर 100 वीरगाथा विजेता” चुने जाने और उत्कृष्ट

प्रदर्शन पर नोट्रेडम अकादमी के प्राचार्या सिस्टर सोनिया वर्ग शिक्षिका सत्यम मैडम, मिस रीना, आर्ट टीचर सुजीत कुमार सिंह,रवि सर, प्रवीन सर, कार्यालय प्रभारी नायडू सर सहित विद्यालय परिवार के

शिक्षक शिक्षिका गण और हंसपुरी घराना परिवार से जुड़े सदस्यों ने हर्ष और गर्व व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की शुभकामनाएं दीं हैं l