🛑वकील अहमद सिद्दीकी
🟥बस्ती, बनकटी…. सोमवार को रात मे इण्टर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज के प्रबंधक राघव शरण चौधरी पुत्र सोभनाथ चौधरी उम् (70) वर्ष अपने धौरुखोर स्थित विद्यालय में सो रहे थे। रोज की तरह ही राघव शरण भोजन करने के बाद सोने के लिए छत पर चले गयें।
लगभग 11:00 बजे वह अज्ञात कारणों से छत से नीचे गिर गए ।
विद्यालय में ही नीचे सो रहे चपरासी ने तेजी से हुई आवाज को सुनकर जाकर देखा तो राघव शरण नीचे गिरे हुए थे ,उसने शोर मचाया एवं गाँव में इस घटना की सूचना दी , जिससे ग्राम प्रधान द्वारा आनन – फानन में राघव शरण को लेकर इलाज के लिए निजी स्वास्थ्य केंद्र महादेवा ले गए। डॉक्टर हालत को गंभीर देख जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। बस्ती मे रह रहे इनके परिवार के लोगों को इसकी सूचना दिया गया। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टर द्वारा राघव शरण को मृतक घोसित कर दिया गया ।मृतक राघव शरण के एक पुत्र व एक पुत्री हैं । परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसकी सूचना जैसे क्षेत्र के सभी विद्यालय प्रबंधकों को मिली वैसे ही सब इक्ट्ठा होकर विकास खण्ड बनकटी एवं कुदरहा के प्रबंधकों द्वारा शोक सभा आयोजित कर प्रबन्धक राघव शरण चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।,
इस शोक सभा मे प्रबंधक रामायण सिंह ,अवधेश चौधरी ,वीरेंद्र चौधरी , प्रमोद उपाध्याय , सदरे अयूब ,राजेश चौधरी , श्यामचन्द, बब्लू , संजय उपाध्याय , पप्पू चौधरी , चंद्रेश आदि अन्य विद्यालय प्रबंधक मौजूद रहे ।