🛑प्रयागराज प्रजापती ब्रम्हाकुमारी इश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थापना 1936 सिध हैदराबाद जो अब पाकिस्तान मे है इसके संस्थापक दादा लेखराज जो प्जापति ब्रम्हा नाम से प्रसिद्ध हुये उनके 55 वी पुन्य तिथि स्मृति दिवस के रूप मे श्रद्धा उल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की सुरूवात एक घंटे पर्यन्त चलने वाले राजयोग से हुई दारागंज स्थित कच्ची सडक ब्रम्हाकुमारी आश्रम मे जिसकी संचालिका बी के संगीता दीदी ने ब्रम्हा बाबा के त्याग समर्पण एव सेवाभाव से रेखांकित किया अपने दिब्य गुणो द्वारा लाखो नर नारियो अनुकरणीय बने इसके पश्चात उपस्थित जनसमुदाय ने ब्रम्हा बाबा के चित्र पर माल्यार्पण एव पुष्पान्जली अर्पण की

तत्पश्चात सभी आये हुए नागरिको ने ब्र्म्हा भोजन स्वीकार किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से वी के प्रमोद करछना जगत बहादुर बाघराय ओम बाबू सोराव राम प्रताप मुडेरा आदित्य नारायण शिवगढ लालजी अशोक कुमार डा0 गिरिजा प्रसाद वेद प्रकाश

राधेश्याम मुन्ना लाल विजय प्रकाश रामेश्वर राजेन्द्र यग्य नारायण के अलावा अनेको भाई बहनो की उपस्थिती रही यह जानकारी दुकानजी ने दिया