🔺विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
पशुधन एवं मत्स्य राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के 55 विभिन्न विकास परियोजना का लोकार्पण किया साथ ही 50 दिव्यांगों को मोटराइज्ड साइकिल भी वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रुद्रपुर क्षेत्र का चतुर्दिक विकास कार्य हुआ है जो पहले किसी जनप्रतिनिधियों ने नही किया, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सड़कों पुलियो और नालों के निर्माण के साथ बिजली घर की स्थापना, आई टी आई कालेज की स्थापना, साथ ही बहुत सी योजनाओ का आज लोकार्पण हुआ है।
सतासी इंटर मीडिएट कालेज मैदान पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने विकास कार्यों से आम जनता का विश्वास जीता है सरकार ने सभी वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का कार्य किया हैं, जरूरतमंद लाभार्थियों को निशुल्क बिजली कनेक्शन, रसोई गैस, आवास किसानों को सम्मान निधि के माध्यम से छह हजार सालाना धनराशि दिया छात्र छात्राओं को लैपटॉप टैबलेट मोबाइल जैसी योजनाओं से लाभ दिया है।
कार्यक्रम में सीडीओ रविंद्र कुमार , समाज कल्याण अधिकारी, एडीओ पंचायत रुद्रपुर , व गौरी बाजार, तथा ब्लाक प्रमुख श्रीमती उषा पासवान, गौरी बाजार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद, प्रमुख प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान, गोरखपुर भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री सुनील गुप्ता, समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गौरी बाजार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।