🔴जगदंबा जायसवाल की रिपोर्ट

जनपदमहाराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में व्यापार मंडल गठन को लेकर पिछले कई वर्षों से उथल पुतल हो रहा है। कुछ लोग पद की लालसा में बिना व्यापारियों को सूचित किए अपने सहयोगियों के साथ व्यापार मंडल का गठन कर ले रहे है यह न्यायोचित नहीं है।उक्त बातें पूर्व ब्यापार मंडल अध्यक्ष एवं विधालय प्रबंधक आशीष जायसवाल ने कहा कि दिनांक 05/04/2022 दिन मंगलवार को नगर पंचायत के सभी छोटे बडे दुकानदार भाईयों से निवेदन है कोपरेटिव बैंक स्थित कार्यालय पर ब्यापारियों की एक सभा का आयोजन दोपहर दो बजे रखा गया है जिन लोगों को जिस पद के लिए चुनाव आगे आना चाहते हैं आये और सबकी सर्व सम्मित से पदभार ग्रहण करें जिससे ब्यापारियों की एकता प्रदर्शित हो ।वर्तमान में बीते कुछ दिनों पूर्व बिना ब्यापारियों को सूचित किए बगैर अपने चंद सहयोगियों के साथ बैठक कर ब्यापार मंडल अध्यक्ष बने किशन जायसवाल जिसका कस्बे में काफी बिरोध देखने को मिल रहा है।इस प्रकार के गठन से कस्बे के काफी ब्यापारी नाखुश हैं।पूर्व कोषाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने कहा कि मैं ऐसे गठन का समर्थन नहीं करता हूं जिसकी बुनियाद झुठ पर हो बिना हमारे से पूछे बगैर हमारा नाम पद डालना गलत है।जब तक सभी व्यापारी संगठित होकर मजबूत नहीं रहेंगे तब तक पद लेने से कोई फायदा नहीं।पद का महत्व तभी हैं जब ब्यापारियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो।