🟥जी. पी. दुबे
9721071175

*नगर पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा पांच अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार*

» नगर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही

» सिवान बिहार का रहने वाला है गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वाला मोहन सिंह

🟠बस्ती 4 मई पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी के निर्देश में, क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान के निर्देशन में तथा नगर थाना अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के कुशल नेतृत्व मैं नगर पुलिस टीम एवं एसओजी प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह एवं टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को एक बोलेरो एक अर्टिगा गाड़ी सहित गिरफ्तार किया |
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया 17 अप्रैल को कृष्ण कुमार निवासी ग्राम पोखरनी थाना नगर बस्ती द्वारा सूचना दिया गया कि 15 अप्रैल की रात में मेरे मित्र भीम शंकर पुत्र पुत्र राम चौधरी खंडवा जाट के दरवाजे के सामने मेरी बोलेरो गाड़ी खड़ी थी, जिसको किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया | घटना के संबंध में नगर थाने पर उपयुक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था|
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संबंधित चार अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान नहर पुलिया रमवापुर पाठक चांद बाबू पुत्र करवा कुर्बान अली निवासी करोंदिया थाना कोतवाली सुल्तानपुर, जाबिर अली पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी पूर्वी सदरपुर कोतवाली प्रतापगढ़, कलीमुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद हलीम निवासी सदरपुर थाना कोतवाली प्रतापगढ़, शुभम गौड़ पुत्र राजेश कुमार गौड़ निवासी चिलबिला कोर्ट रंजीतपुर थाना कोतवाली प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त मोहन सिंह उर्फ भोला सिंह पुत्र ध्रुव कुमार सिंह निवासी निवाड़ी थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी गई बोलेरो को बरामद किया गया |
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि वह आसपास की जनपदों से पुरानी गाड़ियों को चोरी करके मोहन सिंह उर्फ भोला सिंह को बेच देते हैं और जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं | मोहन सिंह उस गाड़ी का नंबर व कलर बदलकर गैर प्रांतों में इस्तेमाल करते और बेचते हैं |