गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के दुबौली, बोहाबार,हरैया,सिंहपुर,राजधानी,नेकवार, सिलहटा मुंडेरा,बसूही गोरसैरा सहित तीन दर्जन से अधिक गावो में
पशुओं को ग्लाघोंटू बीमारी से बचाव के लिए पशु चिकित्साधिकारी डा0अतुल कुमार यादव की देखरेख में पशुधन प्रसार अधिकारी ओमप्रकाश यादव,दिनेश पासवान तथा पैरावेटों के द्वारा
4500 पशुओं को निशुल्क एच एस(ग्लाघोंटु) का टीका लगाया गया है।शेष गावों में भी टीकाकरण चल रहा है। डा0 यादव ने न्यू समाचार प्लस से बातचीत में कहा कि सरकार दुग्ध क्रांति लाने के लिए पशुपालन पर विशेष जोर दे रही है।पशुपालन करके पशुपालक आर्थिक रूप से संपन्न हो सकते है।पशुपालक हमसे कभी भी पशुओं की किसी भी समस्या,उपचार के लिए संपर्क कर सकते है।