✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔴गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
झंगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिठाबेल में गांव के एक व्यक्ति के वहां अवैध रूप से इफको की यूरिया रखने की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह लगभग 4बजे मौके पर पहुंचे तथा जांच में पता चला की मीठाबेल निवासी गंगा सहाय गुप्ता के गोदाम में लगभग 450 बोरी इफको की यूरिया के अलावा गोदाम में लगभग 80 बोरा गेहूं,जुट के बोरे तथा आटा चक्की भी है।इस संबंध में सागर गुप्ता पुत्र रामबेलास द्वारा बताया गया कि यह खाद साधन सहकारी समिति हरैया की है।जब इस संबंध में हरैया के सचिव अजय कुमार गुप्ता से पूछा गया तो सचिव ने कहा कि खाद समिति की है।जब जिला कृषि अधिकारी श्री सिंह ने सचिव को मौके पर बुलाए तो सचिव काफी इंतजार के बाद भी उपस्थित नही हुए।श्री सिंह ने गोदाम
गोदाम को सील कर उसकी चाभी को भी सील कर सागर गुप्ता पुत्र रामबेलास गुप्ता की सुपुर्दगी में दिए।सबसे गंभीर बात तो यह है की अगर खाद हरैया समिति की है।जहा जाने के लिए पीच सड़क है।तो मीठाबेल खाद स्टोरेज क्यों किया गया?जिला कृषि अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि गोदाम सील कर दिया गया है।इसकी जांच करने के बाद कार्यवाही होगी।