🟥यूपी के अमरोहा में शिक्षा विभाग के कारिंदों का शर्मनाक कारनामा सामने आया है, गरीब बच्चों की पढ़ने की किताबों को रद्दी के भाव बेचा गया है, यहां भारी मात्रा में प्राथमिक विद्यालयों की बेसिक शिक्षा विभाग के सत्र 2022-23 की कक्षा 1 से 8 तक की हजारों किताबें और कार्य पुस्तिकाओं का स्टॉक कबाडी के रिश्तेदार के घर से बरामद हुआ है, इन किताबों को डीसीएम में भर कर के जाया जा रहा था, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वही बीएसए ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

दरअसल मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव कनैंटा का है, यहां जहां एक घर से भारी संख्या में बेसिक शिक्षा विभाग के सत्र 2022-23 की कक्षा 8 तक की किताबें डीसीएम में भरी जा रही थी, किताबें गंगेश्वरी विकास खंड के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में बंटने के लिए आई थीं, जिन्हें कबाड़ में बेचा गया, कुल 120 बंडल में रखी इन किताबों की संख्या सात हजार से अधिक बताई जा रही है, ये किताबें फारुख के रिश्तेदार ने उसके घर पर रखीं थी, जो कबाड़ी का काम करता है, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, मगर सूचना मिलने के बाद भी काफी देर तक शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, पुलिस ने ट्रक चालक और फारुख को हिरासत में लेकर थाने ले आई वहीं बीएसए गीता वर्मा ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, फिलहाल पुलिस आरोपी कबाड़ी की तलाश में जुटी है उसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, आखिर इन किताबों को रद्दी भाव बेचने के मामले में कौन-कौन लोग शामिल है, जिन्होंने चंद रुपयों के लिए बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दें।

✍️संवाददाता -//jamshed Ali(अमरोहा यूपी) उत्तर प्रदेश

Mobile📞8193888144