हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा दुग्धेश्वर नाथ को चढ़ाई आस्था की खिचड़ी

*हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा दुग्धेश्वर नाथ को चढ़ाई आस्था की खिचड़ी*

*सुबह से ही मंदिर पर लगा श्रद्धालुओं का ताता समाजसेवियों ने खिलाई खिचड़ी*

✍️*विनय कुमार गुप्ता*
🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया

रविवार को क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया उपनगर स्थित पौराणिक श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की खिचड़ी चढ़ाई। श्रद्धालुओं की भीड़ ने स्वयंभू भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक व पूजन अर्चन कर सुख और समृद्धि की कामना की इस दौरान श्रद्धालुओं ने घर से लाई गई खिचड़ी बाबा को भेंट किया श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के अन्य मंदिरों में भी देवी देवताओं का दर्शन पूजन किया और मंदिर के आसपास बैठे गरीबो को खिचड़ी और पैसों का दान किया।

तड़के सुबह भगवान की आरती और पूजन अर्चन के बाद मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी जो धीरे-धीरे मेले का रूप ले लिया, जहां हजारों लोग दर्शन के लिए आये मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर के पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना दिखा, क्षेत्राधिकारी पंचम लाल, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार बाजपेई, पुलिस बल के साथ मौजूद दिखाई दिए मंदिर के मुख्य गेट पर पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर रखा था। मंदिर पर दर्शन के लिए आए युवकों और युवतियों ने मंदिर परिसर के

गिरजा सरोवर सहनकोट देवी भी गये जहा इन लोगो ने खूब सेल्फी लेकर त्योहारों का आनंद उठाया मकर संक्रांति के पर्व पर बेलवा घाट स्थित दत्तात्रेय धाम पर भी श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर भगवान को खिचड़ी चढ़ाई। ग्रामीण क्षेत्र में भी त्यौहार हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। समाजसेवियों ने मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन कर हजारों श्रद्धालुओं को खिचड़ी खिलाई। जिसमें सूरज निगम, मनोज जायसवाल तारकेश्वर विश्वकर्मा धर्मेंद्र अनूप निगम आदि लोगों ने विशेष रूप से सहयोग किया