🟥बस्ती। आगामी 4 जनवरी को पाली राजस्थान में होने वाले 18वीं नेशनल जम्बूरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगी महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, देश के कोने कोने से आने वाले 35000 से अधिक स्काउट गाइड प्रतिभागियों की आवासीय व्यवस्था, बेस आवंटन, प्रतियोगिता, प्रदर्शन आदि व्यवस्था के लिए नेशनल हेड क्वार्टर भारत स्काउट और गाइड नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. राजकुमार कौशिक की मंशा के मुताबिक, प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश गोल मार्केट महानगर लखनऊ के प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत के द्वारा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह को पाली राजस्थान प्रदेश में होने वाले नेशनल जम्बूरी कार्यक्रम में नेशनल हेडक्वार्टर टीम में स्टाफ के रूप में चयनित किये जाने की सूचना दी है, कुलदीप सिंह ने बताया कि मण्डल से इस प्रकार का पहला मौका मिला है, इस सहयोग के लिए नेशनल स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है, नेशनल स्तर के जम्बूरी कार्यक्रम में स्टाफ के रूप में योगदान का अवसर मिलना बस्ती मण्डल के लिए गर्व की बात है, जिला मुख्यायुक्त/ जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौशाद अली सिद्दीकी, सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त सत्या पाण्डेय, शुभचिंतकों और समकक्ष लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।