🟥वाराणसी/-पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सुप्रसिद्ध लोटा-भंटा मेला के कुशल रूप से सम्पन्न कराने के लिए एसपी देहात सूर्यकांत त्रिपाठी,एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज पांडेय व सीओ बड़ागांव अजय कुमार श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी जंसा,बड़ागांव व पुलिस बल के साथ स्थानीय प्रधानों,वालेंटियर संग पुलिस चौकी रामेश्वर में बैठक कर सुरक्षा के बाबत जानकारी ली और स्थलीय निरीक्षण भी किया।रामेश्वर मन्दिर,घाट,बाजार सहित मेला परिक्षेत्र का भ्रमण भी किया।राधा-कृष्ण मंदिर के महंत राममूर्ति दास उर्फ मद्रासी बाबा,रामेश्वर महादेव मंदिर पुजारी पंडित अनूप तिवारी,स्थानीय प्रधानों व स्वयं सेवको से जानकारी ली।विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति व व्यवस्था की समीक्षा की।थाना प्रभारी जंसा चन्द्रजीत कुमार,प्रभारी बड़ागांव अवधेश तिवारी व चौकी प्रभारी रामेश्वर मोहित वर्मा ने जानकारी दी।एसपी देहात ने देर रात से बड़े वाहनों के आवागमन बंद रखने,दो पहिया वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रखने,शोहदों,चेन स्नेचिंग पर कड़ी नजर रखने,रामेष्वर घाट व मन्दिर पर पुरुष,महिला कांस्टेबल की तैनाती,ध्वनि विस्तारक द्वारा बराबर सूचनाएं प्रसारित करने,पेयजल,प्रकाश,स्वास्थ्य सेवाओं संग जल पुलिस की दुरुस्त व्यवस्था व मन्दिर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी पर जोर दिया।विशाल मेले में हर लोगों के सहयोग के साथ सेवा भावना से योगदान पर चर्चा की।मेले के सकुशल सम्पन्न होने की कामना संग पुलिस अधिकारियों ने रामेश्वर मन्दिर देवालय में मत्था टेका।प्रमुख रूप से महंत मद्रासी बाबा,पुजारी अन्नू तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि रामप्रसाद,प्रधान जगापट्टी घनश्याम सिंह यादब,शशिकांत यादव,संजय यादव,स्वामीशंकर,विशाल गुप्ता,अनिल राम सहित कई लोग शामिल रहे।