✍️अब्दुल कादिर खां कि रिपोर्ट

🟥ब्रह्मपूर गोरखपुर

हिंदी दुनिया में लोकप्रिय भाषा है. लेकिन आज दुखद बात यह है कि आज भी राष्ट ्र के पास कोई राष्ट ्र वाणी नहीं है.
उक्त बातें अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में आयोजित हिंदी दिवस पर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश पांडेय ने कही.उन्होंने कहा कि आज भी दस राज्यों में राजकाज की भाषा हिंदी है. यही नहीं भारत में पचास प्रतिशत से अधिक लोगों द्वारा हिंदी बोली जाती है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इस दौरान उन्होने कहा कि जहां हिंदी से प्यार करें वहीं अंग्रेजी का सम्मान भी करना होगा तभी हम आगे बढेंगे.कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रागिनी राय ने कहीं की हिंदी भारत की सबसे प्रमुख भाषा है.दुनियाभर में हिंदी भाषा तिसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने सरस्वती मां के प्रतिमा पर दीपप्रज्जवलन कर किया.कार्यक्रम में अक्षरा यादव ने भाषण व अमिशा यादव ने भाषण गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ शालिनी सिंह ने किया जबकि आभार ज्ञापन डॉ हरिलाल ने किया. इस अवसर पर डॉ अभय प्रताप सिंह, डॉ आराधना सिंह, डॉ राजेश्वर मिश्र,डॉ ब्रजेश कुमार मिश्र, योगेंद्र कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ मोहिनी मौर्या,डॉ रुपा सिंह, डॉ विभा सिंह,श्रेया यादव, डॉ प्रियंका सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.