अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के फरेन नाले पर 15बर्ष पहले तत्कालीन विधायक शारदा देवी के प्रयास से नाले के दोनो ओर बांध बना लेकिन धनाभाव के चलते 300 मीटर बांध बलूघट्टा के पास अधूरा रह गया।इसके बाद ग्रामीण संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर तथा समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी आवाज उठाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बांध बनने के बाद से कभी उसकी मरम्मत भी नही हुई।इसका नतीजा रहा कि 2017 में पानी का दवाब झेल नही पाया और आमघाट के दक्षिण बांध टूट गया और आमघाट, बांग्लाटोला,लक्ष्मीपुर, नेकवार,दुबौली,हरपुर आदि गावों में पानी घुस गया तथा सैकड़ों बीघा फसल डूब गई थी।बाद में टूटा बांध तो बांधा गया लेकिन पूरे बांध की न तो मरम्मत हुई न ही अधूरा बांध बांधा गया।उसी रास्ते पानी जंगलरसुलपुर नम्बर दो के बलूघट्टा,सौलाभारी,आमघाट,आदि गावों की फसलों को अपने आगोश में ले लिया है।पानी दबाव बढ़ा तो फिर आमघाट के पास बांध कभी भी टूट सकता सकता है।
ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को सपा नेता कालीशंकर द्वारा आमघाट तथा बलूघट्टा के अधूरे बंधे के पास ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन कर शासन तथा सरकार से तत्काल सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग की है तथा फसल के छती का आकलन कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।