✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

🔴गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के ग्रामपंचायत राघोपट्टी पड़री में बर्ष 2015_16 में 3 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से लगभग दस लाख लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टंकी का निर्माण तथा गावों में पाइप लाइन डाली गई।2019 बनकर तैयार हो गया।चालू करने का प्रयास तो हुआ लेकिन जगह जगह लीकेज होने की वजह से सारे प्रयास बेकार रहे।अलबत्ता हर घरों के सामने पानी आपूर्ति के लिए कनेक्शन पाइप डालकर छोड़ दिया गया है। यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पर भी आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला।जल निगम विभाग अधिकारी
कभी पाइप लाइन में लीकेज ,कभी ट्रांसफार्मर में खराबी तो कभी जल जमाव का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते रहे है।ग्रामीण सुरेश चंद,संगम,सुकेश कुमार यादव,आनंद कुमार पांडेय आदि ने बताया कि तीन वर्ष से अधिक समय हो गया।आपूर्ति के लिए डाली गई पाइप से कनेक्शन पाइप डाल तो दी गई लेकिन आपूर्ति अभी तक नही हो सकी।सरकार की मंशा हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की है लेकिन विभाग के लोग सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है।इसे अविलंब चालू कराने की मांग की है।ताकि गांव गरीब को शुद्ध स्वच्छ पानी नसीब हो सके।
जल निगम के अधिशासी अभियंता ग्रामीण अखिल आनंद से जब इस संबध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि इसे दिखवाता हूं।