मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा /गोवर्धन: मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अंतर्गत गोवर्धन विकास खंड के गांव नगला माढा चौथिया का है जहां पिंटू का परिवार जोरदार बारिश होने के कारण झोपड़ी में पानी भर जाने से प्रभावित होकर खुले में रात गुजार रहा है इस परिवार के कच्चे मकानों में लगभग घुटने तक पानी भरा हुआ है परिवार का राशन, बर्तन ,चूल्हा ,बिस्तर, कपड़े सब कुछ पानी में बह गया 3 दिन से घर में खाना तक नहीं बना है वही पिंटू का परिवार गांव में मांग मांग कर खाने को मजबूर हैं छोटे-छोटे बच्चे । लगभग पूर्व कई वर्षों से यह परिवार लगातार गरीबी का सामना करता आ रहा है बरसात के दिनों में अक्सर महीनों से ज्यादा इसी तरह परिस्थितियों से जूझता है कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी किसी भी प्रकार की मदद परिवार को नहीं मिली , ना ही कोई जनप्रतिनिधि समाज सेवक परिवार की मदद में आड़े आया है आखिर क्यों मदद नहीं मिल पा रही इस परिवार को जबकि परिवार बाल्मीकि बिरादरी का है जो गांव में सफाई का कार्य करते हैं लेकिन प्रशासन की कुंभकरण की नींद के कारण असहाय लाचार और विकट परिस्थितियों में बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार और छोटे बड़े जनप्रतिनिधि या अधिकारी गणों में से कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंच पाता है आखिर कब तक ग्रामीण आंचल में पलने वाले गरीब परिवार में पलने वाले लोग अपनी गरीबी के हालातों के कारण कब तक परेशानियों का सामना करते रहेंगे।