🔺विनय कुमार गुप्ता

🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द ही महिलाओ की प्रसव पीड़ा के दौरान ऑपरेशन की सुबिधा भी मिलने लगेगी दो दिन गायनोलॉजिस्ट ,व सर्जन की उपस्थिति में प्रसव पीड़ित महिलाओं का इलाज और ऑपरेशन भी किया जाएगा।
उन्हें जिला चिकित्सालय या प्राइवेट अस्पतालों में नही जाना पड़ेगा।
अब स्वास्थ केंद्र पर उन्हें सभी सुबिधाये भी मिलेगी।
गुरुवार को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण में आये जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ऑपरेशन थियेटर के साथ वार्ड का हाल जाना इस दौरान उन्होंने अधीक्षक डॉ दिनेश यादव से महिलाओं के प्रसव पीड़ा के दौरान ऑपरेशन की सुविधा के बारे में जानकारी ली और उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को बताया कि 3 जनवरी को ऑपरेशन सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए सभी जरूरी दवाओं और सुबिधाओं को भी सुनिश्चित कर लिया जाय। इस सम्बंध में अधीक्षक डॉक्टर दिनेश यादव ने बताया कि महिलाओं के प्रसव पीड़ा के इलाज के साथ डिलीवरी के वक्त ऑपरेशन की सुबिधा भी 3 जनवरी से शुरू होगी। श्री यादव ने बताया कि जिले से गायनोलॉजिस्ट डॉ वाईपी यादव दो दिन रुदपुर में उपलब्ध रहेंगे जो महिलाओं की इलाज के साथ ही प्रसव पीड़ा के वक्त ऑपरेशन भी करेंगे। और ऑपरेशन के बाद मरीजो को हर तरह की सुबिधा भी दी जाएगी। गौरतलब है कि महिलाओं इलाज को लेकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभी तक कोई गायनोलॉजिस्ट नहीं बैठते थे जिससे महिला मरीजों को इलाज के लिए या तो जिला चिकित्सालय के लिए जाना पड़ता था या तो उन्हें प्राइवेट चिकित्सकों का सहारा लेना पढ़ता था और इस दौरान उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ती हैं, सबसे अधिक मार गरीब वर्ग के महिला मरीजों को उठानी पड़ती है गायनोलॉजिस्ट के बैठने से आम लोगो को लाभ मिलेगा।