✍️रिपोर्ट,अब्दुर्रहीम शेख़।

🔻लालगंज,आजमगढ।
आज अल सुबह क्षेत्र के लालगंज, देवगांव, बैरीडीह, दौना, जेहतमंद पुर, कतौली, बसही अकबाल पुर, सलेहरा, कंझित, चेवार समेत अन्य गांव में मुसलमान स्नान कर साफ़ सुथरे कपड़े पहन कर ईद गाह की तरफ़ अल्लाह का जिक्र करते हुए चले।
ईद उल फितर का त्योहार रमज़ान के पाक महीने के तीस दिन रोजे रख कर, तरावीह की बीस रकात नमाज़ रात में घंटों पढ़ कर अल्लाह की इबादत करते हुए पूरा किए और उसी के शुक्राने के तौर पर ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है।
जो मुसलमान रमजान माह के पूरे रोजे ईमानदारी से रख कर पूरा किए और ईद गाह में दो गाना नमाज़ अदा कर जब मस्जिद से बाहर निकलते हैं तो अल्लाह फरमाता है कि जाओ हमने तुम सब को माफ कर दिया।
सभी ईद गाह में सुबह साढ़े छः बजे से ईद उल फितर की नमाज़ पढ़ने का दौर शुरू हुआ और सात बजे तक चला, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद थी ईद गाह के बाहर पुलिस बल तैनात थे।
सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिल कर आपसी भाई चारे का संदेश दिया।