दरभंगा/ सी एम कॉलेज,दरभंगा में डा फूलो पासवान की अध्यक्षता में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के समन्वयकों की हुई बैठक*

*आगामी 22 जनवरी को सभी छह सर्टिफिकेट कोर्सों का होगा ऑनलाइन इंडक्शन प्रोग्राम*

*कोर्सों के सम्यक् संचालन हेतु विषय विशेषज्ञों एवं छात्रों से सीधे तौर पर जुड़े व्यक्तियों की बनेगी सलाहकार समिति*

सी एम कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य डा फूलो पासवान की अध्यक्षता में महाविद्यालय में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के तहत संचालित 6 सर्टिफिकेट कोर्सों के समन्वयकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें विभिन्न कोर्सों में अब तक लिए गए नामांकन की समीक्षा की गई तथा ऑनलाइन वर्गारंभ की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा, डा आर एन चौरसिया, प्रो रितिका मौर्या, डा विकास सिंह, डा मनोज कुमार सिंह, डा मसरूर सोगरा व विपिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न कोर्सों में नामांकित छात्र-छात्राओं का इंडक्शन प्रोग्राम गूगल मीट के माध्यम से आगामी 22 जनवरी को आयोजित होगी। वहीं कोर्सों के सम्यक् संचालन हेतु विषय विशेषज्ञों एवं छात्रों से सीधे तौर पर जुड़े व्यक्तियों की प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में एक सलाहकार समिति का गठन शीघ्र किया जाएगा, जिसमें सभी कोर्सों के समन्वयक, बीबीए व बीसीए के कोऑर्डिनेटर, एनसीसी व एनएसएस पदाधिकारी, छात्रावास अधीक्षक आदि शामिल किए जाएंगे।
प्रधानाचार्य डा फूलो पासवान ने कहा कि ये कोर्सें पूरी तरह रोजगारपरक हैं। इनमें नामांकन लेकर छात्र अपने को हुनरमंद बना सकते हैं। विशेष रूप से फॉरेन ट्रेड, क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन, हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट तथा ई-कॉमर्स इसी वर्ष सी एम कॉलेज में प्रारंभ हुए हैं, जिनका मिथिलांचल के बदलते आर्थिक स्वरूप में काफी उपयोगी साबित होंगी।
कैरियर ओरिएंटेड कोर्सों के चीफ कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया ने बताया कि पत्रकारिता, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान तथा हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट में निर्धारित 40 सीटें भर चुकी हैं, जबकि ई-कॉमर्स में मात्र 10 सीटें ही खाली हैं। वहीं फॉरेन ट्रेड एवं क्रिएटिव राइटिंग एण्ड ट्रांसलेशन में भी तीव्र गति से नामांकन चल रहे हैं।
प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों का स्वागत डा आर एन चौरसिया ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन फॉरेन ट्रेड के कोऑर्डिनेटर प्रो रितिका मौर्या ने किया।