*इसमें सभी दिव्यांग बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लें सकते हैं*

*इस खेल से स्टेट लेवल पर खेलने के लिए दिव्यांग खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा*

दिव्यांग खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने के लिए

🟥मुंगेर जिला स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2023 का आयोजन पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुंगेर एवं मुंगेर जिला पीडब्लूडी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 22 नवंबर 2023 को पोलो ग्राउंड मुंगेर के प्रांगण में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा ।

ये जानकारी पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुंगेर के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह एवं स्पोर्ट्स डायरेक्टर मिक्कू कुमार झा ने दी ।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुंगेर जिला के सभी श्रेणी के दिव्यांग बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लें सकते हैं । इसमें चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस वर्ष के पैरा स्पोर्ट्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रदेश में दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सरकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जितने पर लाखों- करोड़ों की राशि एवं सरकारी नौकरी देकर मनोबल को बढ़ा रही है।

जो भी दिव्यांग खिलाड़ी स्पोर्ट्स में आगे बढ़ना चाहते हैं, वो जरूर इसमें हिस्सा लें। खिलाड़ी अपने साथ ओर्जिनल दिव्यांग सर्टिफिकेट , युडी आईडी कार्ड , आधार कार्ड एवं उसकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज का दो फोटो साथ में लेकर आएंगे ।

इसमें भाग लेने के लिए निबंधन शुल्क 200 रू 0 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुंगेर के पदाधिकारीगण से 9123142461 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु मुंगेर सदर पीडब्ल्यूडी संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार , मुंगेर पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुंगेर के प्रेसिडेंट रामप्रीत चौधरी , निगरानी पदाधिकारी दिवाकर कुमार आदि को महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है।