मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा: भारतीय किसान यूनियन भानु ने किसानों की 21 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर खानपुर चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। धरने में प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि प्रशासन किसानों की किसी भी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है, इसलिए भाकियू का धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कि प्रशासन किसानों की सभी मांगों को धरना स्थल पर ही नहीं पूरी करता । उन्होंने आगे कहा कि किसानों को कम से कम 20 घंटे विद्युत विद्युत आपूर्ति की जाए । जर्जर सड़कों को बनाया जाए। बिजली के जर्जर तारों को बदलबाया जायें। बेसहारा गोवंश और जंगली सूअरों से किसानों को स्थाई राहत दिलाई जाए । उद्यान विभाग, तहसील और बिजली विभाग और बैंकों में किसानों के शोषण को रोका जाए। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्या को हल्के में न ले , इसबार भारतीय किसान यूनियन भानु आर पार की लड़ाई लड़ेगी और धरना तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। प्रदेश सचिव जगदीश रावत ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान यूनियन किसानों की समस्याओं के लिए हमेशा आगे रहकर उनकी लड़ाई को लड़ेगी । धरना स्थल पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राना, प्रदेश उपाध्यक्ष बिरला सिंह सिकरवार, प्रदेश सलाहकार श्यामपाल सिंह, प्रदेश सचिव जगदीश रावत, प्रदेश सचिव रीतराम ठाकुर,प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश शर्मा, मंडल बरिष्ठ उपाध्यक्ष,प्रदेश सचिव बंटी प्रधान, कुंतिभोज रावत, जिला प्रमुख महासचिव साधु सिंह प्रधान, जिला उपाध्यक्ष जयपाल सिंह चौधरी,प्रदेश सचिव एस के चौधरी, कोषाध्यक्ष रामफल सिंह तोमर, जिला महासचिव वेदप्रकाश तोमर, एन सी आर अध्यक्ष रामेश्वर सिकरवार, जिला अध्यक्ष युवा भूपेंद्र सिंह चौधरी, जिला सचिव भोला सिकरवार, अंकित तेहरिया डॉ राधेलाल, जिला उपाध्यक्ष गुड्डा मास्टर, ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह बाड़ौनीया, धर्मवीर सिंह भरंगर, सत्यपाल सिंह , चौधरी कृपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, रिंकू चौधरी,गुड्डा सिंह, अजब सिंह, रामवीर सिंह, महावीर सिंह, राजकुमार सिंह, रामखिलोन, डोरीलाल, नाहर सिंह, (रि) सूबे अर्जुन सिंह, अनेक सिंह सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। धरना स्थल पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के न पहुंचने पर किसानों में भारी आक्रोश देखा गया। धरने की अध्यक्षता गेंदा बाबा ने की संचालन जिला प्रमुख महासचिव साधु सिंह प्रधान ने किया।