✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

आखिर कब होंगे आयुष के हत्यारे गिरफ्तार

आयुष के परिजन नामजदो को गिरफ्तार करने की लगा रहे गुहार

🛑मथुरा – जनपद मथुरा की थाना हाईवे पुलिस हमेशा चर्चाओं में रही है थाना हाईवे पुलिस जहां एक रस्सी का सांप बनाने में माहिर है वही आयुष निवासी शाह कुन्ज कॉलोनी औरंगाबाद के हत्यारों को 21 दिन बीत जाने के बाद भी पकड़ने में आखिर नाकाम क्यों साबित हो रही है आपको बताते चलें कि ज्येति निगम के मकान में अनूप उर्फ अन्नु किराए पर आनंद धाम कुंज कॉलोनी में रहते थे प्राप्त जानकारी के अनुसार 30नबम्बर 2022 अनूप के घर से आयुष के लिए फोन जाता है और उसके पश्चात आयुष अनूप के घर पर पहुंच जाता है अनूप के घर से आयुष के पहुंचने के बाद कुछ समय बाद अनूप के घर से आयुष के भाई के लिए फोन जाता है कि आपके भाई आयुष ने हमारे घर आकर आत्महत्या कर ली है पूरे घटनाक्रम को देखते हुए मामले की गुत्थी उलझी हुई महसूस हो रही थी इसी के चलते सूचना मिलने के पश्चात आयुष के परिजन अनूप के घर पहुंच जाते हैं वहां उन्हें आयुष बैड पर मिलता है आयुष के परिजन आयुष को तत्काल अस्पताल ले जाते हैं वहां डॉक्टर आयुष को मृतक घोषित कर देते हैं डॉक्टर द्वारा आयुष को मृतक घोषित करने के बाद आयुष के परिजन थाना हाईवे में अनूप उर्फ अन्नु, लक्ष्मण ,राम नरेश ,पूनम हालनिवासी आनंद धाम कुंज कॉलोनी के विरुद्ध दिनांक 30 नबम्बर 2022 को अपराध संख्या 1313 /2022 धारा 302, 120 बी में अभियोग पंजीकृत करा देते हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना हाईवे पुलिस अभियोग पंजीकृत तो कर लिया परंतु उसके पश्चात अभी तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है अपराधियों को न पकड़ने के कारण पीड़ित के परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर उच्च अधिकारी के अपने लाल के हत्यारों को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं वही आयुष के परिजनों का कहना है कि जो थाना हाईवे पुलिस रस्सी का सांप बना देती है वही अब हत्या को आत्महत्या बनाने की फिराक में लगी हुई है खैर जो भी हो आखिर सवाल यह उठता है कि गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात आखिर पुलिस नामजद लोगों को गिरफ्तार करने से क्यों झिझक रही है जहां एक तरफ पुलिस छोटे-छोटे मामलों में लोगों को थाने व चौकी में बैठा कर रखती है वही 302, 120 बी के अपराधियों को पकड़ने में नाकामयाब क्यों है अब देखना यह होगा कि आयुष को न्याय मिलेगा अथवा यह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।