मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔻मथुरा सौंख -प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 मई 2022 को सूबेदार विजेंद्र सिंह वीर चक्र सम्मानित योद्धा का आकस्मिक निधन हो गया था उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सौख के निकटवर्ती गांव गुनसारा में भारतीय सेना के पदाधिकारियों शासन प्रशासन के अधिकारी एवं समाज के लोगों की उपस्थिति मे किया गया ,सूबेदार विजेंदर सिंह 1951 में सेना में भर्ती हुए थे और उन्होंने 1962 में इंडो चाइना युद्ध 1965 और 1971 के इंडो पाक युद्ध में लड़ाई लड़ी थी इनको वीर चक्र से सम्मानित किया गया युद्ध में घायल होने के कारण 1973 में सेवानिवृत्त होकर घर आगये

और उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, उनके अंतिम संस्कार के दौरान कर्नल kvs ठेनुआ, एसडीएम तहसील कुम्हेर वर्षा मीणा ,भारतीय सेना स्टेशन हेड क्वार्टर से आई सेना के सूबेदार गणपत राम उनकी टीम और पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन नेत्रपाल सिंह , कैप्टन लेखराज सिंह ,सूबेदार मेजर ज्ञान सिंह, थाना उद्योग नगर भरतपुर एसएचओ महेंद्र सिंह , ब्लाक प्रमुख गोवर्धन विपिन सिंह ने पुष्प चक्र चढ़ाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ,गांव के वरिष्ठ नागरिक और सरदारी, माताएं बहनो, बच्चे सभी ने भी पुष्प माला पहनाकर सूबेदार विजेंद्र सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी