मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा। भारतीय किसान यूनियन अम्बाबता 19 अप्रैल को किसानों की लंबित समस्याओं को लेकर जिलाअधिकारी मथुरा कार्यालय का घेराव करेगी शुक्रवार दोपहर नौहझील ब्लॉक सभागार में जिला अध्यक्ष राजकुमार तौमर की अध्यक्षता में यूनियन के कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी जिसमे 19 तारीख के घेराव को लेकर जिम्मेदारियां दी गईं।पिछले महीने दिल्ली में हुए राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी रिषीपाल सिंह ने किसानों की पुरानी लंबित समस्याओं को लेकर देशभर में जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव की घोषणा की थी जिसके तहत जिला अध्यक्ष राजकुमार तौमर पूरी तैयारियों में जुट गए हैं जिले के हर ब्लॉक में बैठक कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जा रही हैं।नौहझील ब्लॉक अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि ब्लॉक से करीब 200 किसानों के साथ मथुरा पहुंचेंगे तो वही तहसील अध्यक्ष सोनवीर प्रधान ने मांट से करीब 300 कार्यकर्ताओ के पहुंचने की बात कही।जिला अध्यक्ष राजकुमार तौमर ने 19 अप्रैल को करीब 1200 कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद जताई है।बैठक में देवेन्द्र नौहवार, वेदवीर पहलवान, अंशू नौहवार  तौमर मुकेश प्रधान ओमप्रकाश सिंह हाकिम सिंह अजय सरपंच डॉ० चरनसिंह देवेन्द्र प्रधान महेश प्रधान ओमवीर सिंह प्रेमपाल सिंह जहान सरपंच वीरप्रताप खुशी पहलवान जितेंद्र तौमर विकास शर्मा शिवम सूर्यवंशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।