🟥अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
झंगहा क्षेत्र के ग्रामपंचायत नौवाबारी पलिपा के साहब जयसवाल का 18 वर्षीय पुत्र आकाश तथा जितेंद्र जयसवाल का 17वर्षीय पुत्र गणेश आपस में जिगरी दोस्त थे।7जनवरी को दोनो एक साथ गायब हो गए।जिसकी सूचना जितेंद्र ने पुलिस को दी थी।पुलिस जांच में लगी थी कि दोनो 10जनवरी को घर आ गए थे।गणेश की बहन नेहा 14 के अनुसार उसी दिन रात 8 बजे दोनो कमाने के लिए चले गए।घर के लोगो को इसकी जानकारी बाद में हुई।दोनो परिवार के लोग आश्वस्त थे कि दोनो कमाने गए है।मंगलवार को दोपहर में गांव के दक्षिण लगभग 600 मीटर भट्ठे के गड्ढे में कुत्ते खोद रहे थे।बांह बाहर निकली देख इसकी सूचना गांव वालो को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।झंगहा इंस्पेक्टर मनोज अवस्थी मय फोर्स पहुंच कर मिट्टी हटवाए तो दो लाश दिखी।जिसकी पहचान उक्त दोनों किशोर के रूप में हुई।आकाश के मुंह पर टेप लगा था।दोनो के सर में पीछे चोट के निशान होने की चर्चा है।गड्ढे में एक मोबाइल भी मिला है।गणेश के पिता जितेंद्र ने बताया कि हम अपने लड़के को मोबाइल नही दिए थे।वहा किसका मोबाइल मिला है हमे पता नही है।
आकाश तीन भाई दो बहन है।यह सबसे बड़ा था।अभी शादी नही हुई थी।आकाश के पिता खेती किसानी करते है।आकाश मजदूरी करता था।गणेश भी तीन भाई तथा एक बहन है।यह दूसरे नंबर का था।अभी किसी की शादी नही हुई थी।गणेश की मां 15बर्ष पहले मर चुकी है।पिता जितेंद्र का कहना है कि
बच्चो को भविष्य को देखते मैंने शादी नही किया।मेरा बेटा पढ़ने में काफी तेज था।गांव के दक्षिण बाबा भरदुल दास इंटर कालेज नरेंद्र पुर धुस में 11वीं का छात्र था।मैं टेंपो चलाकर बच्चो की परवरिश कर रहा था।दोनो के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना स्थल का निरीक्षण डी आई जी रविंद्र कुमार,एस एस पी विपिन टाडा तथा एस पी अवस्थी,सी ओ डा0 अखिलानंद उपाध्याय द्वारा किया गया।