अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के राजधानी,जोगिया, उपधौलियाँ, भरोहिया आदि गावों में पशु चिकित्साधिकारी डा0 अतुल कुमार यादव,पशुधन प्रसार अधिकारी ओमप्रकाश यादव,शंभू निषाद,मोतीलाल,मनोज, अमरनाथ,दिनेश कुमार की टीम द्वारा 1578 पशुओं की जांच की गई।उनके लिए कृमिनाशक तथा बुखार की दवा दी गई।एच का टीका भी लगाया गया।