🧿मृत्युंजय गुप्त विशारद की रिपोर्ट
⭕देवरिया
सागर मध्यप्रदेश प्राकृतिक जैविक कृषि फ़ार्म पर चल रही 15 दिवसीय प्रैक्टिकल कार्यशाला में देश भर से जुटे किसानों ने आवला की कैंडी बनाना सीखा ।
इस केंडी की ख़ास बात ये है की ये देशी आवले की प्रजाती और गुड यानी जागरी से तैयार की गई है ।
कार्यशाला के दोरान कृषकों को इसकी हर स्टेप की संपूर्ण जानकारी दी गई। किसान इससे स्वयं का प्रॉडक्ट बनाकर व्यवसाय कर सकता है और अच्छी आय बना सकता है ।