अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की विवरणिका (ब्रोशर) की गई जारी*

🟥जयनगर/ आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई डी.बी. कॉलेज, जयनगर के वाणिज्य विभाग में डॉ. आनंद कुंवर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन और रूप रेखा पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर डी.बी. कॉलेज द्वारा 14 – 15 अक्टूबर, 2022 को प्रस्तावित *चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन* की विवरणिका (ब्रोशर) आयोजन सचिव *डॉ रंजना* द्वारा जारी किया गया।
सम्मेलन के *आयोजक डॉ. एस. के. सिंह व आयोजन सचिव *डॉ. रंजना* ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रस्तावित सम्मेलन *अखिल भारतीय प्रबन्ध विकास परिषद द्वारा प्रायोजित* होगा जिसका शीर्षक *समग्र विकास और 2047 में भारत : अवसर एवं चुनौतियां* है। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, यमन और ओमान के शोधार्थी और शिक्षाविद् प्रतिभाग करेगें।
आयोजक मंडल ने उम्मीद जताई कि उपरोक्त सम्मेलन भारत को समग्र रूप से सशक्त बनाने के क्रम में विभिन्न आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर सदस्यों ने सम्मेलन के सफल आयोजन की शुभकामना व बधाई दी।
इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, अखिल भारतीय प्रबंध विकास परिषद के मुख्य संपादक -सह- आयोजक डॉ. एस. के. सिंह, अयोजन सचिव डॉ. रंजना, सह आयोजन सचिव डॉ कुमार सोनू शंकर, डॉ आनंद राज व संयुक्त आयोजन सचिव डॉ विकास कुमार सुधाकर, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ श्याम कृष्ण, डॉ आनंद कुंवर, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ स्वीटी कुमारी सहित विभिन्न विभागों के शिक्षाविद् उपास्थित रहें।