🟥पनियरा महराजगंज शिक्षा हर बच्चे की क्षमताओं के सम्पूर्ण विकास में समान रूप से उपयोगी हो इसके लिए विद्यालयीय शिक्षा में नवाचार को हमेशा से शामिल किया जाता रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 भी जहां एक ओर शिक्षा की दशा और दिशा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सरकार, सामुदाय, सामाजिक संगठनों, बच्चों व अभिभावकों को जोड़ने के प्रयास पर जोर देती है वहीं स्कूली शिक्षा में विभिन्न शिक्षण विधियों को अपनाने पर भी जोर देती है जिसमें कला व संस्कृति भी शामिल हैं। उक्त बातें 14 राज्यों के 50 नवाचारी शिक्षकों के शैक्षिक भ्रमण समूह में शामिल महराजगंज के शिक्षक वरेश कुमार ने कही। कला समेकित शिक्षा को समझने व अपने कार्यों के प्रदर्शन हेतु चयनित इस दल में शामिल वरेश कुमार 31 दिसंबर 21 से 5 जनवरी 2022 तक भ्रमण में रहते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में एन सी टी ई के प्रोफेसर बी एन नाटिया व वनस्पति विज्ञान के अध्यक्ष डा गजेंद्र पाल सिंह के हाथों व सेन्टर फार कल्चरल रिसोर्सेज एण्ड ट्रेनिंग (सी सी आर टी) उदयपुर में निदेशक दिनेश कोठारी व लोककला मण्डल के निदेशक डा लईक हुसैन के हाथों प्रशंसा पत्र प्राप्त कर सम्मानित भी हुए। वरेश कुमार ने बताया कि हर बच्चे की वैयक्तिक भिन्नता का ध्यान रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु कक्षा में विभिन्न गतिविधियों और विधाओं को समाहित करना ही होगा। विभिन्न प्रदेशों के शिक्षकों ने शिक्षण में खिलौने, कठपुतली, नृत्य, क्राफ्ट, कहानी, स्टार योजना, पढ़ाई तोहरे द्वार आदि के समावेश व उसकी सफलता पर चर्चा की। यह शैक्षिक भ्रमण बेसिक एजुकेशन मूमेंट आफ इण्डिया, भारतीय शिक्षण मण्डल, जयपुर, शैक्षिक आगाज, संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली व लोक कला मण्डल, सांस्कृतिक स्रोत व प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राजेश शर्मा, संस्थापक स्मृति चौधरी, जिज्ञासा इन्टरफेस प्राइवेट लिमिटेड, तेलंगाना की गायत्री वेरिगोंडा, डा जाकिर हुसैन ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश के प्रभारी मुस्तकिम मंसूरी, राजस्थान में संयोजक विपिन भट्ट आदि उपस्थित रहे। नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार ने बताया कि जल्द ही वह बेसिक शिक्षा अधिकारी व डायट प्राचार्य से मिलकर इस उपलब्धि व भ्रमण को अन्य शिक्षकों से साझा करेंगे। इनकी इस उपलब्धि पर पनियरा के खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार, डायट प्रवक्ता अर्जुन शाही, रामजी, सुजीत कुमार, आशीष मौर्या, मनीष कुमार, सुनील भारती, पूजा चौधरी, महाकालेश्वर पाण्डेय, सूरज प्रकाश मिश्रा, राज्य संसाधन समूह के सदस्य कृष्ण मोहन पटेल, सत्यप्रकाश वर्मा, लवकुश वर्मा, ए आर पी महेंद्र चौहान, संजय पासवान, संजय यादव, अवधेश गुप्ता, आशुतोष पटेल, बलराम यादव, कृष्ण कुमार मद्धेशिया, विद्यालय रतनपुरवा के शिक्षक त्रिलोकीनाथ प्रजापति, रामेश्वर, हरेंद्र सिंह, सुनीता, विवेक गुप्ता, सुष्मिता सिंह, अशोक कुमार, गणेश यादव तथा पूर्व समन्वयक रामसुंदर गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष हरीश शाही, नीरज राय, मंत्री राजेश यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के प्रमोद श्रीवास्तव, संजय मौर्या, आनंद त्रिपाठी, शिक्षक संकुल श्रीकांत राय, अयूब अंसारी सहित समस्त शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी।