🟥अविनाश जायसवाल 9918214226
🔻सन्तकबीर नगर/धनघटा तहसील क्षेत्र के पौली ब्लॉक के गौवापार गांव निवासीनी
हफीफा ने कमाल कर दिया है। केवल 14 साल की उम्र में उसने 10 वीं की परीक्षा पास कर ली।इस छात्रा का नाम हफीफा बताया जा रहा है जो सन्तकबीर नगर के पौली ब्लॉक क्षेत्र के गौवापार गांव कि रहने वाली छात्रा ने कैफ पब्लिक स्कूल को किया टाप दसवीं का परीक्षा पास का चर्चा जोरों शोरों पर हो रही है इतना ही नहीं हफीफा के अंक भी अच्छे हैं। उन्होंने यूपी बोर्ड दसवीं का एग्जाम 90.67 परसेंट अंकों के साथ पास किया है। सभी विषयों में हफीफा ने शानदार स्कूल का नाम रोशन किया
बताया जा रहा है कि हफीफा, पौली ब्लॉक के गौवापार स्थिति कैफ पब्लिक स्कूल से शिक्षा हासिल किया और उनके पिता अब्दुल अहद उर्फ बल्लू नेता एक समाज सेबी हैं और माता जरीना खातून ने उन्हें पढ़ाई में मदद की। जहां भी हफीफा को कुछ तकलीफ होता था तो उनकी माता मदद करती थी और समस्या का समाधान कर देती थी। हफीफा के माता-पिता ने कहा कि कोविड के समय हफीफा ने किताब लेकर पढ़ती रहती थी आज उसी का देन है कि स्कूल टाप कि है और लोगों ने मिठाई खिला कर हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस द्वाबा क्षेत्र में अच्छी शिक्षा हो जाती तो शायद इस द्वाबा क्षेत्र के बच्चो को शहर कि तरफ नहीं भेजना पड़ता और अच्छी शिक्षा हासिल कर के क्षेत्र का नाम रोशन करते