✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟠मथुरा – उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा राजीव भारती जी के निर्देशानुसार जनपद मथुरा में दिनांक 12.11.2022 दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु आज दिनांक 05.11.2022 को एक बैठक का आयोजन किया गया अधिकतम पारिवारिक वादों के निस्तारण हेतु माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मथुरा डा० विदुषि सिंह जी की अध्यक्षता में इनके विश्राम कक्ष में किया गया।बैठक में उपस्थित समस्त अधिवक्ताओं से यह अपेक्षा की गई कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.11.2022 में अधिकतम पारिवारिक वादों का निस्तारण कराये जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।उपस्थित अधिवक्तागणो द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक वादों का निस्तारण कराया जायेगा।