🛑वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बस्ती,बनकटी…..ईद मिलादुन्नबी 12 रवि अव्वल का त्यौहार को लेकर गाँव एवं मस्जिदों एवं घरों को लोगों द्वारा सजाया जा रहा है। नगर पंचायत बनकटी वासियों द्वारा त्यौहार को लेकर बड़े धूमधाम से मस्जिद, व मदरसों को सजाया जा रहा है।
28 सितंबर (वृहस्पतिवार )को 12 रविउल अव्वल मनाया जाएगा। लालगंज थाना क्षेत्र के पंखोबारी, बर्रोहिया, देवमी, नेवारी ,मथौली, बराहुआ,पक्वा

 

 

बाजार,बजहा,अहिरौली,महथा आदि क्षेत्र में धूमधाम से तैयारी की जा रही है। जिसे देखते हुए क्षेत्रवासियों ने जुलूस निकालने वाले रास्ते की साफ-सफाई के साथ-साथ मस्जिदों और घरों को भी सजा कर पूरी तरह ईद मिलादुन्नबी त्यौहार मनाने की तैयारी पूरी कर ली है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग जुलूस के साथ चलते हैं। यह त्यौहार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब को अल्लाह ने पैदा करके इंसानों को सच्चा राह दिखाने के वास्ते जमीं पर भेजा, ताकि वह लोगों को अच्छी तालीम देकर उन्हें नेक इंसान बनाएं।