*पानी टैंकर का ढक्कन बंद कर रहा था अवधेश*

🟥विनय कुमार गुप्ता*

🟠प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया* बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा गांव के चौहान टोले पर 11 हजार वोल्ट की करंट लगने से एक युवक की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। युवक घर के पीछे खेत पर आये नगर पंचायत के पानी के टैंकर पर चढ़कर उसका ढक्कन बंद कर रहा था। इसी बीच ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली के तार की चपेट में आ गया था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विद्युत के लटकते हुए तारों को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा कुछ माह पूर्व तहसील दिवस पर शिकायत भी की गई थी। बताते चले कि बड़हरा गांव के चौहान टोला निवासी अवधेश यादव उम्र (22) वर्ष पुत्र शंभु यादव बुधवार की सुबह घर के पीछे खेत पर आये पानी के टैंकर के ऊपर चढ़कर उसका ढक्कन बंद कर रहा था कि ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया जहा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चार भाइयों में अवधेश सबसे छोटा था। उसके पिता शंभु यादव की पहले की मौत हो चुकी है। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया, माँ मन्नत देवी और भाई रमेश, उमेश और ब्रजेश रोने चिल्लाने लगे। बताया जाता है मृतक युवक की शादी तय थी।
ग्राम प्रधान शिव शंकर यादव ने बताया कि हमारे गांव से सटे और गांव के अंदर विद्युत के तार काफी नजदीक से लटके हुए देखे जा सकते हैं लटकते हुए विद्युत तारों को ठीक कराने के लिए कुछ महीने पहले बगल गांव करमेल के ग्राम प्रधान रामविलास यादव के द्वारा तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर विद्युत के लटकते हुए तारों को सुदृढ़ कराने की मांग की गई थी जिसपर विधुत विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। आज भी गांव के संपर्क मार्गों पर विद्युत के लटकते हुए तार किसी की भी जान ले सकते है।