🛑जी पी दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 15 सितंबर कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता चौराहे के पास 11 सितंबर को एडवोकेट सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा आज सफल अनावरण किया गया |
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया की सुरेंद्र मोहन वर्मा द्वारा 11 सितंबर को पुलिस को दिए तहरीर में कहा गया था कि रौता चौराहा थाना कोतवाली बस्ती के मकान में उनकी पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया गया है |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस, एस ओ जी, स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम लगाई गई | टीम द्वारा घटना घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए कैमरों की विशेष भूमिका रही | फुटेज खगालते हुए टीम द्वारा अभियुक्तों के बारे में जानकारी हासिल किया गया |
उन्होंने बताया कि मुखविर की खास सूचना पर अभियुक्त रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पुत्र झिनमिन निवासी ग्राम महरीपुर थाना नगर बस्ती तथा राजेश उर्फ राजू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम करमा थाना पुरानी बस्ती बस्ती को गिरफ्तार किया गया |
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से 12560 रुपए नगद, पीली धातु के नौ अदद गहने, दो लूट की मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक लोहे का संबल तथा सीसीटीवी पर नजर आ रहे अपाचे मोटरसाइकिल यू पी 51 ए आर 1626 बरामद किया गया |
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अभियुक्त रामदेव का एडवोकेट सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर पहले से आना जाना था तथा वह उनकी गाड़ी चलाया करता था | अभियुक्त रामदेव का एक बार पैसों को लेकर कुछ विवाद भी हुआ था | अभियुक्त रामदेव यादव को उनके घर के बारे में पूरी जानकारी थी तथा वह यह जानता था कि उनका दरवाजा हमेशा अनलॉक रहता है | उसने अपने दोस्त राजेश के साथ प्लान बनाकर उनके घर में प्रवेश किया तथा उनकी पत्नी द्वारा विरोध करने पर उनको लोहे के संबल से चोट पहुंचाया |
पुलिस ने अभियुक्तों के ऊपर गुंडा एक्ट नियंत्रण सहित, लूटपाट करने तथा हत्या के प्रयास सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है|
अभियुक्तों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है |
अभियुक्त रामदेव यादव के ऊपर थाना कोतवाली बस्ती, थाना नगर बस्ती में तथा अभियुक्त राजेश उर्फ राजू के ऊपर लगभग एक दर्जन मुकदमा पहले से ही कोतवाली, पुरानी बस्ती तथा कप्तानगंज थानों पर दर्ज हैं |
पुलिस अधीक्षक ने आदित्य को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय कुमार पाठक, एस ओ जी प्रभारी उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक कुमार शंकर तिवारी प्रभारी स्वाद टीम, उप निरीक्षक रमेश यादव, दुर्ग विजय सिंह, राकेश कुमार मिश्रा,राहुल गुप्ता,शशि शेखर सिंह, उप निरीक्षक शशिकांत प्रभारी सर्विलांस टीम तथा टीम में शामिल सभी हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल
की प्रशंसा करते हुए 25 हजार इनाम की घोषणा की |
घटना का खुलासा करते समय पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकार सदर आलोक प्रसाद तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मौजूद रही |