मथुरा
✍️ रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के कार्य को सराहा

🔴मथुरा गोवर्धन – सरकार द्वारा चल रही स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस के स्टॉफ जन वीर सिंह व आशा सुनीता के द्वारा एंबुलेंस में ही स्वस्थ बच्चे का जन्म कराया गया।
आप को बता दें कि सुबह करीब 11:08 पर गाव नीमगांव के निवासी गोविंद की पत्नी नीतू उम्र28 वर्ष को प्रसब पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया। जिसके बाद एंबुलेंस यूपी32 बीजी9821 मरीज के घर समय रहते पहुंच गई और मरीज को लेकर हॉस्पिटल के लिए निकली तभी रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी जनवीर सिंह ने समझदारी दिखाते हुए आशा सुनीता के सहयोग से एंबुलेंस में ही बच्चे का सुबह 11:30मिनट पर सुरक्षित जन्म कराया।जिसके बाद जच्चा और बच्चे को सीएचसी गोवेर्धन में भर्ती कराया गया जिसके बाद से जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। बताया गया कि रेखा स्टाफ नर्स के द्वारा भी सहयोग किया।एंबुलेंस स्टॉफ ड्राइवर ओमबीरसिंह,ईमटी जनवीर सिंह के इस सराहनीय कार्य की चारो तरफ खूब प्रशंसा हो रही है।बीसीपीएम रमाशंकर का सहयोग सराहनीय रहा। सीएचसी अधीक्षक डॉ बीएस सिसोदिया ने बताया कि स्टाफ हमारा इमरजेंसी डिलीवरी कराने में सक्षम है। पूर्व में भी इसका काफी सराहनीय योगदान रहा है।इसकी जानकारी प्रोग्राम मैनेजर कुलदीप कुमार और ईएमी देवांशू चौहान ने दी।