✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा गोवर्धन – गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत 108 एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 4865 में पुत्री को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया है आपको बता दें कि हुमीरा पत्नी मुफीद गांव दौलतपुर उम्र 26 वर्ष की दूसरी डिलीवरी होने की सूचना एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलने के पश्चात एंबुलेंस मुफीद के घर दौलतपुर पहुंच गई जिसमें एमटी कौशलेंद्र सिंह पायलट जसवंत सिंह मौजूद थे हुमीरा को रास्ते में लाते समय अधिक प्रसव पीड़ा होने लगी अधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण हुमीरा ने 108 एंबुलेंस में ही एमटी कौशलेंद्र सिंह पायलट जसवंत सिंह के प्रयासों के चलते सकुशल बच्ची को जन्म दिया। इसके बारे में गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएसए सिसोदिया ने बताया कि हमारा स्टाफ आपातकालीन परिस्थितियों में डिलीवरी करने में सक्षम है इससे पूर्व भी कई बार हमारे स्टाफ द्वारा आपातकालीन स्थिति में 108 एंबुलेंस में ही बच्चों को जन्म दिला चुका है।