वाराणसी /राजातालाब शनिवार को राजातालाब सब्जी मंडी के आढ़तियों सब्जी मंडी में व्याप्त अनियमिताओं को लेकर राजातालाब सब्जी मंडी के अध्यक्ष रामसेवक चौहान के नेतृत्व में राजातालाब एसटीएम उदय भान सिंह को 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा भारतीयों की मांग है कि सब्जी मंडी महाराज काशी नरेश धर्मकार्य निधि के नाम से संचालित किया जाता है जहां हम आढ़तियों से मनमाना शुल्क वसूला जाता है और जब भी हम इसकी शिकायत महाराज काशी नरेश से करते हैं तो हमारी समस्याओं का समाधान महाराज काशीराज के द्वारा नहीं किया जाता सब्जी मंडी में बहुत से ऐसे मामले हैं जिस पर महाराज काशीराज के कार्यवाहक राजेश्वर सिंह के द्वारा सिर्फ हम आढ़तियों को बरगला कर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है और हम आढ़तियों के ऊपर मनमाना कर लगाया जाता है और उस कर कि हमको रसीद भी नहीं दी जाती है मंडी परिषद में वसूली के बावजूद मंडी परिषद में व्याप्त बहुत से ऐसे मामले हैं जैसे आढ़तियों के समान चोरी हो जाते हैं कोई चौकीदार की व्यवस्था नहीं महिला शौचालय की व्यवस्था नहीं है बारिश में पूरा मंडी परिषद जलमग्न हो जाता है पानी की निकासी का कोई साधन नहीं इन तमाम व्याप्त समस्याओं को लेकर आज मंडी परिषद के सदस्यों ने राजा तालाब एसडीएम को कार्यवाही हेतु एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रामसेवक चौहान बांकेलाल राम सजीवन बबलू कुमार पटेल मनोज पटेल राजू चौहान बंसराज मिठाई लाल वर्मा कल्लू जायसवाल मुख्य रूप से शामिल रहे