दरभंगा / 10 सितंबर को होगा दरभंगा में जिला स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का वृहत आयोजन*

*गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों को ससमय उपलब्ध कराए जाएंगे लिंक*

*रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता- 2021 में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र*

*4 सितंबर को बी एस ए सी एस,पटना द्वारा उपलब्ध लिंक से जुड़कर एलिमिनेशन राउंड में भाग लेना अनिवार्य*

*क्विज में सामान्य जागरूकता,स्वास्थ्य, खेलकूद, समसामयिकी एवं सोशल मीडिया आदि से संबंधित होंगे प्रश्न*
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के निर्देश पर रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में 10 सितंबर को दरभंगा में जिला स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का वृहत आयोजन किया जाएगा। क्विज में भाग लेने के लिए 25 से 30 अगस्त, 2021 के बीच समिति द्वारा उपलब्ध लिंक द्वारा छात्र ऑनलाइन पंजीयन करा रहे हैं। प्रतियोगिता में महाविद्यालयों के रेड रिबन क्लब के सदस्यों के अलावा अन्य छात्र-छात्राएं भी भाग ले सकेंगे। क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। अगले माह के 4 सितंबर को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक से प्रत्येक प्रतिभागी को जुड़कर एलिमिनेशन डाउन में भाग लेना अनिवार्य होगा।
रेड रिबन क्लब के दरभंगा जिला नोडल पदाधिकारी डा आर एन चौरसिया ने कहा कि क्विज में सामान्य जागरूकता, स्वास्थ, खेलकूद, समसामयिक एवं सोशल मीडिया आदि से संबंधित प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से पूछे जाएंगे। युवाओं में एचआईवी/एड्स, किशोरावस्था में उत्पन्न शारीरिक व मानसिक परिवर्तन एवं अन्य संबंधित स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता हेतु राष्ट्र स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में युवा संसार 2020 क्विज प्रतियोगिता के जिला प्रखंड या राज्य स्तरीय विजेता भाग नहीं ले सकेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा मार्गदर्शिका उपलब्ध कराई गई है। एलिमिनेशन राउंड में प्रति जिला के प्रथम 3 दलों को चयनित किया जाएगा और 2 सदस्यीय प्रत्येक दल को पुरस्कृत किया जाएगा,जबकि प्रथम स्थान पाने वाले दल को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा, दरभंगा प्रमंडल स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितंबर को होगा, जबकि 5 अक्टूबर,2021 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जानाै।
डा चौरसिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता हेतु विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डा विनोद बैठा, एमएलएसएम कॉलेज के नोडल पदाधिकारी डा कालिदास झा, के एस कॉलेज के नोडल पदाधिकारी डा अशोक कुमार सिंह, सी एम कॉलेज के नोडल पदाधिकारी प्रो रितिका मौर्या, सी एम साइंस कॉलेज के नोडल पदाधिकारी डा सतेन्द्र कुमार झा तथा मारवाड़ी कॉलेज के नोडल पदाधिकारी डा अवधेश प्रसाद यादव सहित दरभंगा अन्य महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाने में सार्थक प्रयास और सहयोग कर रहे हैं।