10 दिवसीय संयुक्त एन सी सी कैम्प प्रारंभ

कैडेटों को शस्त्र , ड्रिल , शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण का अभ्यास कराया जाएगा

✍️नरेश सैनी

🟥मथुरा – उ. प्र.बटालियन एन.सी.सी, मथुरा के 10 दिवसीय संयुक्त एनसीसी कैंप का शुभारंभ जसवंत सिंह भदोरिया कॉलेज, कोसी खुर्द मे बटालियन कमांड अधिकारी कर्नल एस.बी.एस. यादव द्वारा किया गया । कैंप का उद्घाटन भाषण देते हुए कर्नल एस.बी.एस.यादव ने न केवल कैडेटों को इस कैंप की महत्ता बताई बल्कि साथ ही साथ सभी कैडेटों को यह भी बताया कि किसी भी सफलता में 70 प्रतिशत योगदान कैडेटों का होता है तथा 30 प्रतिशत उनके गुरुओं का होता है। हमें किसी भी चुनौती को पूर्ण उत्साह एवं दृढ़ संकल्प के साथ करना चाहिए जिससे कि उसके सफल होने की संभावना बढ़ सके। कैंप की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस कैंप के अंतर्गत एक राष्ट्र- स्तरीय टीम का चयन ‘विशेष् थल सैनिक कैंप’ के लिए किया जाएगा ।
एनसीसी के इस कैंप मे लगभग 400 कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस प्रशिक्षण को करवाने के लिए विभिन्न बटालियनों से 20 प्रशिक्षक (PI) कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण, ड्रिल,शारीरिक प्रशिक्षण, मानसिक प्रशिक्षण एवं अन्य विभिन्न प्रशिक्षणों का अभ्यास कारायेंगे।
इस अवसर पर मेजर आर.के. सोलंकी, कैप्टन प्रदीप कौशिक ,लेफ्टिनेंट गोविंद, लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक, सेकंड ऑफिसर प्रीति चौधरी उपस्थित रहे ।
सेना के प्रशिक्षकों में सूबेदार बलकार सिंह , सूबेदार भोज राज गुरुंग,नायब सूबेदार हरदीप सिंह , नायब सूबेदार रोहित रायका, बी. एच.एम. कश्मीरा सिंह,आदि उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त श्रीमती डॉली अग्रवाल , चंद्र प्रकाश शर्मा , आदेश शर्मा, रजनीश प्रसाद, आदि ने कैंप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।