✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। सारोबाग पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार ने भूमि का निरीक्षण किया। मौके पर सारोबाग पंचायत के मुखिया अमीरका देवी, मुखिया प्रतिनधि रणवीर उर्फ राणा यादव उपस्थित थे। पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए मुखिया अमीरका देवी ने जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, डीडीसी संजय कुमार एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर सारोबाग पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने की अपील की थी। मुखिया के पत्र के आलोक में जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने जमीन का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुखिया अमीरका देवी ने बताया कि मैं अगले कार्यकाल से ही पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए प्रयासरत हूं। मैं पुनः चुनाव जीतने के साथ ही जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए जिला के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ ही राशि की मांग की हूं। जल्द ही करोड़ो रूपये की लागत से पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य होगा। मुखिया प्रतिनिधि रणवीर उर्फ राणा यादव ने बताया कि सारोबाग पंचायत को जिले के वरीय पदाधिकारी के सहयोग से पंचायत को विकसित पंचायत बनाऊंगा। जल्द ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा।