✍️जी पी दुबे
9721071175

🛑बस्ती 23 जनवरी 2024.
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाये जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ।

बैठक में उन्होने बताया कि 1 फरवरी को यह दिवस मनाया जायेंगा, जिसमें एल्बेण्डाजोल की गोली खिलायी जायेंगी तथा छूटे हुए व्यक्तियों को पुनः 5 फरवरी को खिलायी जायेंगी।

उन्होने बताया कि 1 से 2 वर्ष आयु के बच्चे को आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष आयु के बच्चों को एक गोली दी जायेंगी। यह दवा खाली पेट नही खायी जायेंगी।
उन्होने बताया कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पंचायतीराज विभाग व समस्त

एमओआईसी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गयी है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी रमाशंकर दुबे, डीडीओ संजय शर्मा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, समस्त सीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।