अभिषेक लाल की रिपोर्ट,

गोरखपुर / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में रामगढ़ ताल थाना के प्रभारी निरीक्षक जगत नारायन सिंह के नेतृत्व मे उ0नि0 अक्षय कुमार मिश्रा मय हमराह पुलिस टीम को लगाया गया था। दिनांक 22 जुलाई 2021 को चौकी फलमण्डी पर मुखबिर जरिये खास सूचना मिली कि न्यू शिवपुरी कालोनी महेवा में हुयी इनोवा गाडी की चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त चोरी की गाडी इनोवा लेकर फोरलेन निकट आहार होटल के पास तीन व्यक्ति खड़े है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 अक्षय कुमार मिश्रा ने मय हमराहीगण के साथ फोरलेन निकट आहार होटल के पास पहुचे तो मुखबिर खास उनकी तरफ इशारा करके हट गया। तभी उ0नि0 अक्षय कुमार मिश्रा,उ0नि0 धर्मेन्द्र जैन,उ0नि0 विशाल कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी आजाद चौक,हे0का0 धीरेन्द्र सिंह,का0 धनन्जय कुमार,का0 प्रवीण कुमार पाण्डेय,का0 संजय कुमार
ने पहुचकर गाड़ी को घेर लिया गया। पुलिस टीम को देखकर उक्त तीनो व्यक्ति सकपका कर भागने का प्रयास किये जिनको पुलिस टीम द्वारा घेरघार कर पकड़ लिया गया । बारी -बारी नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम प्रमोद कुमार उर्फ पिन्टू यादव, निवासी बसई थाना करछना प्रयागराज बताया,दूसरे ने अपना नाम सुनील चौहान निवासी पैडलेगंज इन्द्रानगर थाना कैण्ट गोरखपुर बताया व तीसरे ने अपना नाम रामभजन निषाद,निवासी मंझरिया बिस्टौल थाना रामगढताल गोरखपुर बताया। इनके कब्जे से चोरी की एक अदद इनोवा कार जो गाड़ी नं0- UP51 L 8687 बरामद हुआ जिसके संबंध में वादिनी श्रीमती गुन्जन देवी पत्नी पप्पू कुमार निवासिनी डेमुसा थाना गगहा, गोरखपुर द्वारा दिनांक 18.07.2021 को थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। प्रमोद कुमार उर्फ पिन्टू के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 303 बोर बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों को जुर्म से अवगत कराते हुए 02.40 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।