अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट अमावां(रायबरेली)मिल एरिया थाना दो अलग अलग मोहल्ले में मारपीट व फ़ायरिंग की घटनाओं में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए।पहली घटना थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे की है ।जब मोनू सिंह निवासी कल्लू का पुरवा अपनी चार पहिया गाड़ी निकाल रहा था । तभी दीपक सिंह की चार पहिया गाड़ी में मोनू सिंह की गाड़ी छू गई। और विवाद चालू हो गया। विवाद बढ़ने पर मोनू सिंह निवासी ने अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। जो की दीपक सिंह निवासी रतापुर सरस्वती बाल विद्या मंदिर के पीछे को जांघ में लगी। गोली लगने के बाद अफरा तफरी मच गई । गोली की आवाज सुन इकट्ठा होने लगी तभी मोनू सिंह वहां से भाग निकला ।आसपास के लोगो ने घायल को जिला अस्पताल पहुचाया।दूसरी घटनाअमावां थाना क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ले की गुरुवार की रात 10 बजे की है।जहाँ पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई । मामला बढ़ा दो तो एक दबंग युवक ने गोली चला दी । जिससे गोली लगने से एक युवक घायल हो गया । वही हमलावर युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी मोनू पुत्र उस्मान घोसियाना से अपने घर लौट रहा था । तभी रास्ते में टुक टुक वह अखिलेश मौर्य ने किसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी । मामला बढ़ता देख मोनू ने अपने रिश्तेदार रियाज और आरिफ को बुला लिया । और देखते ही देखते दूसरे पक्ष से भी टुकटुक नहीं ललित यादव के अलावा चार पांच लोग पहुंच गए । इकट्ठा हुए दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई । इस बीच टुकटुक ने असलहे से फायर कर दिया । गोली आरिफ को लगी और वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया । गोली चलने के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए । तभी आसपास के लोगों की मदद से घायल आरिफ को जिला अस्पताल पहुंचाया गया । और सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । इस संबंध में इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया मामला संज्ञान में है । आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है ।