रविंद्र सिंह रायबरेली,

रायबरेली पुलिस ने ग्रीन इंडिया बायोटेक फारेस्ट लिमिटेड के निदेशक शिव बहादुर मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है।ग्रीन इंडिया बायोटेक फारेस्ट लिमिटेड समेत छह फ़र्ज़ी कंपनियां बनाकर शिव बहादर मौर्य अब तक 50 करोड़ से ज़्यादा की ठगी कर चुका है।पुलिस की अब तक हुई छानबीन में शिवबहादुर मौर्य ने रायबरेली,प्रयागराज,वाराणसी,कानपुर और उन्नाव में अपनी ठगी का जाल फैला रखा है।फ़र्ज़ी कंपनियों का कथित डायरेक्टर शिवबहादुर मौर्य कंपनी के पास बड़े बड़े फार्म हाउज़ होने का झांसा देता था।इन्ही फार्म हाउज़ में टीक सागौन व अन्य कीमती लकड़ियों वाले पेड़ लगाने के नाम पर इन्वेस्ट कराता था।इसने के शहरों में सस्ते प्लाट के नाम पर इन्वेस्ट कराया है।म्यूचअल फंड इन्वेस्टमेंट के नाम पर यह बैंक से कई गुना ज्यादा ब्याज का वायदा कर भोले भाले लोगों को फँसाता था।इस तरह इसने अपनी सभी छह कंपनियों में सैकड़ों लोगों का 50 करोड़ से ज़्यादा इन्वेस्ट कराया था।मामला तब खुला जब इन्वेस्टर्स तय सीमा पर अपना पैसा मय ब्याज के लेने पहुंचे।इन्वेस्टर्स के पैरों नीचे की ज़मीन तब सरक गई जब उन्हें जानकारी हुई कि वह ठगी का शिकार हो चुके हैं।क्योंकि सभी कंपनियों का हेड आफिस रायबरेली के मिल एरिया थाना इलाके में जवाहर विहार कालोनी का था इसलिए यहां कई मामले दर्ज हो गए।शिव बहादुर मौर्य खुद बखुद ही तब पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वाहन चेकिंग के लिए उसे रोका गया।पुलिस का मानना है कि विस्तृत जांच के बाद मामला ठगी का यह मामला और बड़ा हो सकता है।